PurushottamDas Gupta
Part of Article - PurushottamDas Gupta
नाम : पुरुषोत्तम दास गुप्ता पद : अध्यक्ष, लायंस क्लब, कानपुरपरिचयपुरुषोत्तम दास गुप्ता एक जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो कि निरंतर समाज सेवा से सम्बंधित कार्यों में लीन रहते हैं. वह वर्तमान में लायंस क्लब, कानपुर के
अध्यक्ष हैं जो कि एक सामाजिक संस्था है . वह 1967 से पान से सम्बंधित व्यापार कर रहे हैं जो कि
निरंतर उन्नतिशील है. निजी व्यापार होने की बावजूद उनमें सदैव लोगों की मदद करने
की ललक रहती है. उनका उद्देश्य समाज के हर असहाय व्यक्ति तक पहुंचकर उन्हें इतना
सक्षम बनाना है जिससे कि वह स्वयं अपने पैरों पर खड़े हो सकें. लायंस क्लब की
स्थापना 9 अक्टूबर 2017 में सेवा से सम्बंधित कार्य करने के लिए की गयी. इस संस्था
का मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय लोगों की मदद करना है.
सामाजिक- कार्यएक समाज सेवक के रूप में
पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने अब तक कई कार्य किये हैं. लायंस क्लब की स्थापना के बाद से उनकी संस्था ने गरीब बच्चों को भोजन करवाने का काम निरंतर किया है . इसके अलावा इस संस्था के माध्यम से अब तक उन्होंने कई
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करवाया. जिस के अंतर्गत सरसैया घाट पर मधुमेह
तथा ...